की मजबूती के लिए मोदी को फिर पीएम बनाएं : मनीष जायसवाल
मौके पर कई नेता रहे मौजूद
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, संचालन संजर मालिक एवं साजिद अली खान ने किया. मौके पर बरही विधायक उमाशंकर अकेला, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी, मुन्ना सिंह, शहज़ादा अनवर, रामगढ़ जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, रेणु देवी, आरजेडी जिला अध्यक्ष चरका यादव, कांग्रेस ओबीसी प्रदेश महासचिव कोमल कुमारी, प्रदेश सचिव रेणु देवी, राजद नेत्री पूनम यादव, बेबी देवी, आरीफ अंसारी, मनीषा टोप्पो, रजी अहमद, आशीष सहाय, देव नारायण भगत, हसनैन अंसारी, निसार खान, जमाल कुरैशी, मोहम्मद कौशर, राजा खान, मुकेश कुमार, मोहम्मद इसराइल, कोमल कुमारी, जिला सचिव असगरि अंजुम, नीतू कुमारी, शहजादा तालीम, अब्बास अंसारी, कृष्ण किशोर प्रसाद, शमशेर आलम, परवेज अहमद, गौतम मेहता सहित सैंकड़ों की संख्या में इंडिया गठबंधन के सक्रिय कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता मौजूद थे.कांग्रेस ही करेगी न्याय : जेपी भाई पटेल
इडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल अपनी जीत पक्की करने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. वो लगातार चुनावी जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. गांव-गांव घूम कर लोगों के साथ संवाद स्थापित कर संविधान और आरक्षण को बचाने हेतु कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं. इस क्रम में उन्होंने बुधवार को डाड़ी प्रखंड पहुंच कर जनसंपर्क किया. जनसभा के दौरान वे लगातार केन्द्र की मोदी सरकार पर हमलावर नज़र आए. उन्होंने भाजपा की हर दुखती नब्ज़ पर हाथ रखा जिसमें नोटबन्दी, अग्निवीर योजना, झारखंड के जीएसटी के पैसों को दबाकर रखना, किसानों पर बल प्रयोग आदि शामिल थे. उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का वादा कर सबसे बुरे दिन भाजपा ने लाया है. अब कांग्रेस की सरकार आ रही है, अब देश में न्याय होगा. इसे भी पढ़ें-राजमहल">https://lagatar.in/nomination-of-two-candidates-canceled-from-rajmahal-forms-of-15-were-found-correct/">राजमहलसे दो उम्मीदवारों का नामांकन रद्द, 15 के पर्चा सही पाए गए [wpse_comments_template]